गुमला। आठ वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए गुमला के घाघरा थाना लाए गए पिता कृष्णा उरांव ने थाना परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस कस्टडी में उसने खिड़की में लगे रड पर गमछा बांध फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। इधर पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन पर संदेह नहीं होने पर सभी को घर वापस भेज दिया।
दरअसल सप्ताहभर पहले घाघरापाट में आठ वर्षीय बच्चे की हत्या कर तालाब में पत्थर से दबा दिया गया था। बताया जाता है कि उस बालक का जन्म गांव के ही सुनील के साथ अवैध संबंध से हुआ था। गांव में हुई पंचायत में सुनील की संपत्ति में उस बालक को हिस्सा देने का आदेश पंचायत ने सुनाया था। बालक अनुज उरांव की हत्या के बाद कृष्णा की पत्नी कमशीला ने सुनील उसकी पत्नी शबनम एवं उसकी मां झारीयों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस बावत पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनपर शंका नहीं होने पर सभी को घर वापस भेज दिया था। मंगलवार को ही पुलिस ने कृष्णा को पूछताछ के लिए बुलाया था। घटना की जांच चल रही है।