मुंबई। महाराष्ट्र के बीड़ जिले के अंबेजोगाई में एक ही चिता पर 8 कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमितों की संख्या की वजह से अंबेजोगाई नगर परिषद प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा। अंबेजोगाई नगर परिषद के मुख्य अधिकारी अशोक साबले ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को अंबेजोगाई शहर के कई अस्पतालों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद इन सभी लाशों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर शहर से दो किलोमीटर दूर निर्जन जगह पर किया गया। अंबेजोगाई में बुधवार को 28492 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। बीड़ जिले में अब तक कोरोना 672 लोगों की मौत हो चुकी है।