रामनवमी अखाड़े के प्रतिनिधियों से डीसी और एसएसपी ने मांगा सहयोग

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में रामनवमी के विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इस वक्त झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश और विश्व कोरोना का दंश झेल रहा है। रांची में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यह वह वक्त है जब हम सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। इस महामारी के प्रकोप से रांची को उबारना है।

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। धार्मिक कार्यों में लगाए जाने वाली ऊर्जा का सदुपयोग मानव के कल्याण में लगाने की बात कही।  

अखाड़े के प्रतिनिधि और सदस्यों द्वारा मास्क, सेनिटाईजर, पीपीई किट, ऑक्सिमीटर, मोक्ष वाहन इत्यादि की व्यवस्था करने और समय-समय वालंटियर्स की तैनाती करने का भी  आश्वासन दिया। कोरोना संक्रमण की इस विपरीत परिस्थिति में कोरोना से संक्रमित लोगों को यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त श्री रंजन ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए अखाड़ों द्वारा जुलूस नहीं निकालने पर सहमति की प्रसंशा की। एसएसपी एसके झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मानवीय सभ्यता के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। आप सभी समाज के अंग हैं। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का यह सबसे बेहतर अवसर है। आप बढ़ चढकर इस महामारी को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।

ज्ञातव्य है कि पूर्व में ही रामनवमी जुलूस नहीं निकालने पर सहमति बन चुकी है। आज फिर उन्होंने सरकार के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने पर सहमति दी है। इस अवसर पर सिटी एसपी, रांची अनुमंडल पदाधिकारी समेत विभिन्न रामनवमी अखाड़े के प्रतिनिधि/सदस्य उपस्थित थे।