खूंटी। भाकपा माओवादी की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक विज्ञप्ति जारी कर 26 अप्रैल 2021 को भारत बंद बुलाया है। नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत कायम करने के लिए बैनरों और पोस्टरों का सहारा लिया है। नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। नक्सलियों द्वारा पोस्टर फेंकने और बैनर टांगने की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने बैनर और पोस्टर को जप्त कर लिया है।
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने खूंटी पुलिस को खुली चुनौती दीजिए है। खूंटी और मूरहू सड़क पर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है और घरों पर भी बैनर लगा दिया है। पोस्टर में पुलिस द्वारा मारे गए अपने साथी का बदला लेने की धमकी दी है। रविवार की सुबह खूंटी के मूरहू में नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर पर लोगों की नजर पड़ी। नक्सलियों के इस अभियान से लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पोस्टर को देख पुलिस के चेहरे उड़े हुए थे। तत्काल पुलिस वहां से पोस्टर को हटा कर अपने साथ ले गई।
इधर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 26 अप्रैल को भारत बंद की घोषणा की है। बंद आज आधी रात से शुरू हो जायेगा। इस घोषणा के साथ ही रेलवे और झारखंड पुलिस सर्तक हो गयी है। झारखंड सरकार ने सभी जिलों के एसपी को सतर्कता के लिए दिशा-निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय ने जिले के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद जिलों के एसपी ने सभी जवानों को चौकस रहने और अति संवेदनशील इलाकों में दिनभर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है।
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बंदी के दौरान अलर्ट जारी किया है और कहा है की बंदी के दौरान पुलिस जवान चौकस रहें। वहीं नक्सली बंदी को देखते रेलवे ने भी अलर्ट जारी किया है और नक्सल इलाकों में चौकसी बरती जा रही है।