रांची। झारखंड चैंबर के सेल्फ लॉकडाउन की अपील के पक्ष में राजधानी रांची के व्यापारी आये हैं। झारखंड इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य अपनी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान 21 अप्रैल से 25 अप्रैल रविवार तक बंद रखेंगे। इस आशय का निर्णय एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों के आपसी विचार विमर्श से लिया गया। यह कहा गया कि जेटा द्वारा नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा की जाएगी और निर्णय लिए जायेंगे।
जेटा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के साथ ही अस्पतालों में बेड, दवाई, ऑक्सीजन की भारी कमी इस बात का संकेत देती है कि हम स्वतः लॉकडाउन की ओर अग्रसर हो। यही एकमात्र विकल्प है। अपने कर्मचारी, परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन से ही स्थिति नियंत्रण में हो सकती है
झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने चेंबर द्वारा किए गए सेल्फ लॉकडाउन का समर्थन करते हुए सभी वस्त्र व्यवसायियों से अपील की है कि 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दुकानें बंद रखने की अपील की है। संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अरोरा ने कहा कि पांच दिन का सेल्फ लॉकडाउन का समर्थन, सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।
कोरोना संकमण को देखते हुए डेली मार्केट का इलेट्रॉनिक मार्केट 23 से 25 तक बंद रहेगा। कल यानी 20 अप्रैल से डेली मार्केट शाम 5 बजे तक ही खुलेगा। इसके बाद बंद हो जायेगा। यह निर्णय 19 अप्रैल सोमवार को न्यू डेली मार्केट के व्यापारियों ने बैठक कर लिया है।