एंजेल ब्रोकिंग ने एक महीने में सबसे अधिक नए ग्राहक बनाए

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। एंजेल ब्रोकिंग ने मार्च-21 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 3,79,233 ग्राहकों को जोड़ा। इससे ग्राहकों की संख्या 4.1 मिलियन के आंकड़े तक पहुंच गई। इस उपलब्धि के साथ एंजेल ब्रोकिंग ने ग्रॉस क्लाइंट्स की संख्या में वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 0.96 मिलियन की बढ़ोतरी हासिल की है, जो वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही या जब इसने अपने विशुद्ध रूप से डिजिटल ऑपरेशंस को शुरू किया था, तब के मुकाबले 14.1 गुना अधिक है।

इस उपलब्धि पर कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि आज एंजेल ब्रोकिंग अपने डिजिटल-फर्स्ट अप्रौच के साथ उद्योग के बेंचमार्क को फिर से परिभाषित करने के मिशन पर है। टियर-2 और टियर-3 शहरों के अधिक मिलेनियल्स स्टॉक मार्केट से जुड़कर अपनी कमाई के स्रोतों को बढ़ाना चाहते हैं। हमने यह सुनिश्चित किया है कि उनके जुड़ने से लेकर ट्रेडिंग और यहां तक कि प्रशिक्षण तक सब कुछ यथासंभव सरल रहे। टच-ऑफ-द-बटन ऑफरिंग इस संबंध में महत्वपूर्ण रही है, जिसने हमें अल्ट्रा-ग्रोथ ट्रेजेक्टरी पर लॉन्च किया है।

सीईओ विनय अग्रवाल ने कहा कि हमारी नवीनतम उपलब्धि उस कड़ी मेहनत का प्रत्यक्ष परिणाम है, जो पिछले कुछ वर्षों में प्रत्येक एंजेलाइट ने की है। हमारी डिजिटल बदलाव की रणनीति लॉन्च होने के पहले दिन से ही ग्राहकों के बीच लोकप्रिय रही है। उसके बाद से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी ऑफरिंग में नई-नई सुविधाएं जोड़ते गए।