रांची। कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के पालन के लिए 18 अप्रैल, 2021 से अल्लापूजा से खुलने वाली अल्लापूजा-धनबाद स्पेशल ट्रेन (संख्या 03352) का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर नहीं होगा। इसे अस्थाई तौर पर वापस ले लिया गया है। इसके कारण यह ट्रेन कतरासगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेगी।