नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच अब भारतीय वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। जोकि एक राहत भरी खबर है। वायुसेना के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि सप्लाई के मिशन में तेजी लाने के साथ हालात संभाले जा सकें। इस सिलसिले में वायु सेना के C-17 और IL-76 विमानों ने देश भर में अपनी ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत कर दी है।
इस दौरान देश भर के स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके। ऑपरेशन में देश की फोर्स ऑक्सीजन कंटेनर, सिलिंडर, जरूरी दवाओं, उपकरणों और स्वास्थ्यकर्मियों तक को भी एयरलिफ्ट कर रही है। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है और नए मामले तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय वायु सेना के दो C17 विमानों ने दो बड़े ऑक्सीजन कंटेनर्स, IL 76 ने एक खाली कंटेनर को बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया। इन तीनों को ऑक्सीजन से भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा।
वायुसेना की ओर से ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का ऑपरेशन चलाया जाएगा। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे के दौरान 3 लाख 32 हजार 503 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वहीं 2256 की मौत हो गई। संकट की इस घड़ी से देश को बाहर निकालने के लिए भारतीय वायु सेना, सरकार और देश की जनता की मदद के लिए आगे आई है।