पूर्णिया। पूर्णिया जिले के के नगर ब्लॉक के रामनगर गांव के 12 मजदूरों को महाराष्ट्र के एक दाल मिल मालिक ने पिछले कुछ दिनों से बंधक बना रखा है। बंधको में से एक ने वहां से भागकर गांव में फोन कर अन्य मजदूरों की मुक्ति के लिए गुहार लगाई है। मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदागीर थाने के अमरखाना दाल मिल का है जहां मजदूर एक दीवार के बीच बंधक बनाकर रखे हुए हैं।
इस दाल मिल में काम करने वास्ते 8 सौ दिहाड़ी दिलाने के वादे पर निर्दोष लड़कों और एक बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक को लालच देकर एजेंटों द्वारा वहां ले जाया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद रामनगर गांव के सोशल वर्कर और किसान हिमकर मिश्र ने पूरे मामले की लिखित सूचना पूर्णिया के डीएम को भेजी है और डीएम ने मामले में कारवाई करने का भरोसा दिया है।
इस घटना में बिहार के बेतिया जिले के एक लेबर एजेंट राजेश यादव और रामनगर गांव के ही कांग्रेस पासवान के पोते रौशन पासवान ने लातूर से रामनगर तक एक वाहन से मजदूरों को वहां पहुंचवा कर अपना कमीशन ले लिया है।
लातूर में बंधक बने मजदूर
- गणेश मंडल – 60 वर्ष
- प्रकाश कुमार – 22 वर्ष
- रूपेश मंडल – 23 वर्ष
- मनोज कामती – 30 वर्ष
- सुमित कामती – 20 वर्ष
- मनोज रजवार – 25 वर्ष
- मुन्ना पासवान – 28 वर्ष
- मोती पासवान – 25 वर्ष
- सुनील झा – 24 वर्ष
- नीतीश कुमार – 18 वर्ष
- मोनू कुमार – 20 वर्ष