तेलंगानाः गोदावरी नदी में नहाने गए 6 श्रद्धालुओं की डूबकर मौत

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

निजामाबाद (तेलंगाना)। निजामाबाद जिले में आज पोचमपादु श्रीराम सागर परियोजना के निकट वीआईपी पुष्करघाट पर गोदावरी नदी में स्नान के लिए गए छह लोग डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन सभी के शव नदी से बरामद किए। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला के एलामगुट्टा, दीकमपल्ली और मैकक्लेर के तीन परिवार आज सुबह गोदावरी में स्नान के लिए गए। गोदावरी नदी की महाआरती हर शुक्रवार को की जाती है और दीप को नदी में छोड़ने के लिए भक्त बड़ी संख्या में उमड़ते हैं। इसी क्रम में आज सुबह स्नान करने के लिए नदी में उतरते समय दो छोटी बच्चियों के पैर फिसलने से वे नदी में बह गईं। उन्हें बचाने के लिए पांच अन्य नदी में कूद गए, जिनमें तीन युवा थे। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने एक लड़के को डूबने से बचा लिया। 

सूचना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय मछुआरों और तैराकों की मदद से छह शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान निजामाबाद के एलामगुट्टा के बोब्बिली श्रीनिवास (40), उनके दो बेटे श्रीकर (14), सिद्धार्थ (16) और अन्य एक परिवार के राजू (24), मकलूर मंडल के देकमपल्ली ग्राम के निवासी योगेश (16) और सुरेश (14) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को निजामाबाद सरकारी अस्पताल भेज दिया है।