राज्यों को वैक्सीन की 16 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं: डॉ. हर्षवर्धन

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों को अबतक कोरोना वायरस से बचाव के 16 करोड़ टीके की डोज भेजी जा चुकी हैं, जिनमें से अबतक 15 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों के पास टीके की अब भी एक करोड़ डोज हैं। इसके साथ राज्यों को अगले दो -तीन दिनों में लाखों डोज औऱ भेजी जा रही है।   

गुरुवार को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि राज्यों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के क्रम में मैंने कॉलेज के शैक्षणिक खंड का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में कुछ ही दिनों में 400 से अधिक बेड की सुविधा शुरू होगी। सभी ऑक्सीजन बेड होंगे और अधिकांश पर वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी।