जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों में गुरुवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामुला, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी, ऊधमपुर, बड़गाम, कुलगाम और पुलवामा में पांच दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे से 3 मई सोमवार की सुबह 7 बजे तक सिर्फ आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं से संबंधित गतिविधियों को ही अनुमति होगी। अन्य सभी कारोेबारी व सामान्य गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख तक पहुंच गई है। है। आज प्रदेश में नए 3023 मरीज मिले हैं जबकि 30 और लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 2227 हो चुका है। विभिन्न सामाजिक संगठन ही नहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लगातार प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं।
श्रीनगर के डिप्टी मेयर परवेज कादरी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मंगलवार को पूर्ण लॉकडाउन का आग्रह करते हुए कहा था कि हमें यहां कश्मीर में दिल्ली जैसी तबाही नहीं चाहिए, इसलिए कर्फ्यू लगाया जाए। प्रदेश सरकार ने हालात को देखते हुए 11 जिलों में 84 घंटे का कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्याधिकार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह प्रभावी बनाते हुए इसका उल्लंघन रोकें।