सहरसा। जिले के सौर बाजार समदा मार्ग में महेशपुर के समीप रविवार की रात्रि आज्ञात वाहन की चपेट में आने से सौर बाजार पंचायत वार्ड 01 के सचिव चन्द्रेश्वरी शर्मा(50) की मौत हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों ने सौर बाजार थाना को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सहरसा से वापस अपने घर जा रहा था। अज्ञात वाहनों की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।