मुंबई। निजी दूरसंचार कंपनी वी मोबाइल रिचार्ज पर स्वास्थ्य बीमा का लाभ दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने ‘वी हॉस्पिकेयर’ लॉन्च किया है। यह प्रीपेड उपभोक्ताओं को अस्पताल में भर्ती के लिए कवरेज प्रदान करता है। वी के उपभोक्ता आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से अस्पताल में 24 घंटे तक भर्ती के लिए 1000 रुपये, आईसीयू व्यय के लिए 2000 रुपये तक की निर्धारित राशि का कवरेज पा सकेंगे। अस्पताल में भर्ती के लिए इस कवरेज में कोविड-19 और पहले से मौजूद बीमारियां शामिल है। बड़ी संख्या में प्रीपेड उपभोक्ता इन फायदों का लाभ उठा सकें, इसके लिए वी हॉस्पिकेयर को 51 और 301 रुपये के रीचार्ज के साथ बंडल किया गया है।
हॉस्पिकेयर के बारे में वी के सीएमओ अवनीश खोसला ने कहा कि वी में हम अपने उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत हैं। हम एक बिलियन से अधिक भारतीय मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक एवं किफायती समाधानों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेन्स की साझेदारी में वी हॉस्पिकेयर की यह पहल हमारे सहयोगपूर्ण प्रोग्राम के तहत एक अनूठी पेशकश है, जो हमारे उपभोक्ताओं को वैल्यू एडेड समाधान उपलब्ध कराकर लाभांवित करेगी।
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ मयंक बथवाल ने कहा कि देश आज अप्रत्याशित चिकित्सा व्यय की समस्या से जूझ रहा है। लोगों को अचानक आने वाली चिकित्सकीय आपदा से निपटने के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च करना पड़ता है। इसके चलते उनपर भारी आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। वी हॉस्पिकेयर स्वास्थ्य बीमा कवरेज को सुगम बनाकर निर्बाध क्लेम के साथ उपचार की प्रक्रिया को आसान बनाएगा।