यूएस भी बॉलीवुड गीतों का दीवाना : राजन शाह

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। सिंगर राजन शाह के दर्जनों म्यूज़िक सिंगल्स देश-विदेश के करोड़ों श्रोताओं तक पहुंच चुके हैं। इन गीतों के वीडिओज में भी खुद राजन ही प्रस्तुत हुए, ताकि प्रशंसक उनसे सीधा रूबरू हो सकें। उनके पिछले पांच म्यूजिक सिंगल्स “छुआ मुझे”, “तेरी खुश्बू”, “स्लेव”, “जब्त” और “लाइक मी लाइक मी” ने संगीत की जबरदस्त महक फैलाई।

नए शब्दों और नए सुरों में सजे इनके गीत इन दिनों लाखों दिलों को “जब्त” कर रहे हैं। यूएस के वाशिंगटन में रहने वाले भारतीय कंपोजर और सिंगर मिस्टर राजन शाह ने अपने नए गाने “जब्त” और “लाइक मी लाइक मी” के लिए लीक से हटकर शब्द चुने हैं। धुन भी बेहद हटकर है। यूएस में राजन शाह लोकप्रिय हो चुके हैं। फिल्मांकन में राजन शाह ने एक्टिंग के नोट्स को भी बिल्कुल सही पकड़ा है। लोकेशन और सिनेमाटोग्राफी बेहद शानदार है। गाने में जिस तरह से बाइक को दिखाया गया है, वह तो अमेजिंग है।

यूएस के साथ साथ भारत में बढ़ती अपने गीतों की लोकप्रियता के चलते अब राजन ने जल्द भारत में आने का फैसला किया है, ताकि कुछ समय के लिए वह अपने देश के संगीतप्रेमियों के जज़्बात समझ सकें और उन्हें कुछ नया दें।