विवेक चौबे
गढ़वा। सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए जिले के कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जोहन टुड्डू और कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने अनोखी पहल की। इन अधिकारियों ने ऑटो चालकों को फूल माला पहनाकर कांडी बाजार क्षेत्र में निर्धारित स्थल पर ही गाड़ी खड़ा करने की अपील की।
उक्त बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़ा रखने से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर उक्त प्रखंड के लोग ऑटो खड़ी करने के लिए स्थल निर्धारित करने की लगातार अपील कर रहे थे। इसे लेकर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने कवायद की।
नई व्यवस्था के तहत अब लमारी कला की ओर जाने वाली ऑटो ग्रामीण बैंक से दक्षिण की ओर, केतार की ओर जाने वाली ऑटो प्रखंड कार्यालय के आस पास, पश्चिम की ओर जाने वाली ऑटो कांडी पोखरा पर और पूर्व की ओर जाने वाली टेम्पू कॉलेज के सामने लगेगी।
कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सभी ऑटो चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में कांडी बाजार क्षेत्र में कोई भी गाड़ी खड़ा नहीं करें। जबरन गाड़ी खड़ी करने पर पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।