मदरसा को लेकर किया जा रहा यह दावा सही नहीं

पोस्टमार्टम
Spread the love

एक मीडिया रिपोर्ट में नेशनल इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ ओपेन स्‍कूलिंग (NIOS) द्वारा गीता, रामायण को मदरसों में ले जाने की सूचना दी गई है।

PIB Fact Check में यह दावा सत्य को गलत तरीके से पेश करना और गलत बताना पाया गया है।

इंस्‍ट‍िट्यूट द्वारा उपलब्ध कराए गए विषयों से विषय संयोजन का चयन करना शिक्षार्थी का विवेक है।

पढ़ें: https: //pib.gov.in/PressReleasePage.aspx? PRID = 1702147