पेट्रोल-डीजल को फिलहाल GST के दायरे में लाने का प्रस्‍ताव नहीं

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। आम लोगों के लिए बुरी खबर। फिलहाल पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का प्रस्‍ताव नहीं है। इसकी कीमतों पर लगाम के लिए इन्‍हें वस्‍तु व सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने को लेकर भी कई बार चर्चा हुई है। केंद्रीय प्राकृतिक गैस व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसे जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश कर चुके हैं।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कच्‍चे तेल, पेट्रोल, डीजल, विमानों के ईंधन एटीएफ और प्राकृतिक गैस को जीएसटी के दायरे में लाने से जुड़ा कोई प्रस्‍ताव नहीं है। यह जानकारी उन्‍होंने लोकसभा में दी।

वित्त मंत्री ने बताया कि जीसएसटी काउंसिल ने अभी तक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने से जुड़ा कोई सुझाव नहीं दिया है। सही समय आने पर इस बारे में विचार किया जाएगा। वहीं, वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को घटाने को लेकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पर मिलकर विचार कर रहीं हैं। उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स को लेकर जल्द कोई फैसला होगा।