नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके परिजनों को कल यानी 2 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जजों को ये विकल्प दिया जाएगा कि वो कौन सी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट परिसर में वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था की गई है।
जज अपनी सुविधा के मुताबिक अस्पताल में या सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग में वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। रिटायर्ड जजों और उनके परिवार के सदस्यों को भी कोरोना के वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है।