कोविड टीकाकरण को लेकर 20 मार्च से झारखंड में चलेगा विशेष अभियान

झारखंड मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

रांची। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर इस माह विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 20 से 27 मार्च तक तीन चरणों में होगा। पहला चरण 20 और 21 मार्च, दूसरा चरण 23 और 24 मार्च और तीसरा चरण 28 और 27 मार्च तक चलेगा। इस अभियान के दौरान राज्य की सभी पंचायत में कम से कम एक टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था करने का लक्ष्य है, ताकि नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस बाबत स्वास्थ्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है।

इस विशेष अभियान के दौरान 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के comorbid Condition वाले व्यक्ति और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की पहचान करते हुए उन्हें नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र तक लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

इस विशेष अभियान में सभी जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ADDSS, DPM, BPM और JSLPS के पदाधिकारियों के माध्यम से सभी सक्र‍िय स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को टीकाकरण में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। सचिव ने टीकाकरण की तिथि से एक दिन पूर्व सभी तैयारियों की समीक्षा सुनिश्चित करने और टीकाकरण के बाद certificate उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का आदेश दिया। इस विशेष अभियान से पूर्व 18 और 19 मार्च को प्रखंडवार सभी operator को कोविन पाटल और Face Authentication का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण से पूर्व सभी Data Entery Operator का प्रखंडवार नाम, मोबाइल नंबर, राज्य मुख्यालय को 17 मार्च तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिले अपने क्षेत्र में स्थित लोक उपकर्मों और निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रदायी संस्थाओं के पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग अपेक्षित है। इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में Vaccination drive के अनुवीक्षण के लिए एक वरीय पदाधिकारी को नामित करने का आदेश दिया गया है।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। कोविड-19 टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए।