मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को पेट में दर्द होने की वजह से मंगलवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में शरद पवार की पत्नी प्रतिभाताई पवार व सांसद बेटी सुप्रिया सुले उपस्थित हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बुधवार को दिन में तीन बजे शरद पवार के गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन किया जाएगा। टोपे ने अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं से भीड़ जमा न करने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को शरद पवार की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बुधवार को ऑपरेशन तय किया गया था। ऑपरेशन से पहले के सभी जरूरी टेस्ट के लिए मंगलवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम पवार के निवासस्थान पर आई थी। लेकिन मंगलवार दोपहर पवार के पेट में दर्द होने लगा, इसलिए उनकी पत्नी प्रतिभाताई पवार व बेटी सुप्रिया सुले उन्हें लेकर तत्काल ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंची।
इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। राजेश टोपे ने बताया कि शरद पवार की तबीयत में सुधार है। बुधवार को आपरेशन होने बाद दस दिनों तक वे अस्पताल में ही रहने वाले हैं। अस्पताल से निकलने के बाद भी पवार घर में कुछ दिनों तक आराम करेंगे, इसी वजह से उनका दो सप्ताह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।