फाइनल मैच में सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग ने 48 रनों से जीत हासिल की

खेल झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल में बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित बेरमो डिवीजन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग बनाम बेरमो क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इससे पूर्व एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच सीआरपीएफ 26 बटालियन बनाम सत्यम क्रिकेट क्लब लीजेंड स्वांग के बीच खेला गया। इस प्रदर्शनी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन बनाई। जवाबी पारी में सत्यम क्रिकेट क्लब लीजेंड स्वांग की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रन ही बना पाई। सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम 35 रनों से जीती। मैच में मैन ऑफ द मैच सीआरपीएफ 26 बटालियन के अप्पा राय रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने प्रदर्शनी क्रिकेट मैच के विजेता और उपविजेता टीम को कप देखकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया। इसके बाद उन्‍होंने बेरमो डि‍वीजन टी 20 क्रिकेट के फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग ने 9 विकेट खोकर 132 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेरमो क्रिकेट एकेडमी ने 17.2 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग ने 48 रनों से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का खिताब से सत्यम क्रिकेट एकेडमी स्वांग के सूरज कुमार को मिला। मैच में निर्णायक की भूमिका चंदन कुमार और सुरेंद्र कुमार एवं उद्घोषक की भूमिका सुरेंद्र राम एवं सरफरोज खान ने निभाया।

विजेता एवं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सतीश चंद्र झा एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो ने कप देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ 26 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शिबू मलिक, यूआरआई संस्था इंडिया, बांग्लादेश, नेपाल व भूटान के अध्यक्ष विश्वदेव चक्रवर्ती, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर बृजनंदन सिंह, विनोद यादव, मुक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश स्वर्णकार, राजेश कुमार, मुनीलाल कुमार, बिनोद  पासवान, विनोद विश्वकर्मा, चंद्रदीप पासवान, आशीष शर्मा, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।