धनबाद। पूरे लॉकडाउन की अवधि में धनबाद के सभी वर्गों के लोगों को रोटी बैंक यूथ क्लब ने सहयोग किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें रोटी बैंक यूथ क्लब को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन लोगों के लिए था, जिन्होंने करोना महामारी में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की। रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्यों ने ग्रमीण और शहरी क्षेत्र में दो वक्त का भोजन पहुंचाने का काम किया।
रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि इस तरह की सफलता उन्हीं लोगों को नसीब होती है, जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते है। हम लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए आरएसएस के सभी सदस्यों को धन्यवाद। मौके पर क्लब से जय प्रकाश, राहुल पंडित और परवीन गिरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।