धनबाद। रेलवे बोर्ड ने गार्ड बॉक्स हटाने का निर्देश जारी किया है। इसे लेकर जोनल प्रशासन के साथ ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों की बैठक 10 मार्च को हाजीपुर मुख्यालय में हुई। बैठक में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, सीपीटीएम दिलीप कुमार, प्रमुख संरक्षा अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ईसीआरकेयू की तरफ से महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन और केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा सहित विभिन्न मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए। गार्ड बॉक्स नहीं हटाने के विभिन्न तर्क रखे।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (धनबाद) के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि गार्ड की कार्यशैली, कार्य के दौरान व्यवहारिक समस्याएं, कार्य करने की सुविधा आदि के आलोक में ईसीआरकेयू ने गार्ड बॉक्स हटाए जाने के निर्णय का प्रतिरोध किया। संपूर्ण वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराए जाने तक गार्ड बॉक्स की व्यवस्था बनाए रखे जाने की मांग की। उपस्थित रेल अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों के विचारों को बिंदुवार सुना। इस विषय पर सहमति जताते हुए संयुक्त प्रक्रिया निर्देश जारी किए जाने तक वर्तमान कार्य पद्धति जारी रखने की बात कही।