- गोमिया में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया प्रखंड अंतर्गत 17 मार्च, 2021 को नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम गोमिया प्रखंड की बड़कीपुन्नू पंचायत अंतर्गत ग्राम घघरी स्थित दामोदर के तट पर (शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर) के निकट शुरू हुआ। विधिवत पूजा अर्चना के बाद देर शाम दामोदर नदी की आरती की गई। इसमें जिले के उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, बीपीओ राकेश कुमार, निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, पंचायत प्रधान संजय कुमार, निवर्तमान पंसस अशोक ठाकुर सहित गोमिया विधायक व गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरू करने से पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृव एवं स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इसमें उक्त गणमान्य लोगों के अलावे सैंकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया।
हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है
उप विकास आयुक्त ने कहा कि नमामि गंगे योजना को सफल बनाना हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है। वे नदियों को प्रदूषित होने से बचाये। इसे लेकर दूसरों को भी सजग करें।
अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
शाम में हुए गंगा आरती कार्यक्रम के पूर्व सुबह में बीडीओ गोमिया कपिल कुमार, बीपीओ राजेश कुमार, पंचायत प्रधान संजय कुमार, रोजगार सेवक कपिल रविदास, विनय गुरु आदि ने घघरी तट का मुआयना करते हुए तट के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया। इसके बाद बड़कीपुन्नू में स्कूली छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की जागरूकता व सफल बनाने को गांव में प्रभात फेरी भी निकाला।
कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी
बीडीओ ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर गोमिया विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र शशि शेखर, सांसद प्रतिनिधि इंद्रनाथ महतो, संतोष साव, बबलू तिवारी, झारखंड छात्र सेवा समिति अध्यक्ष पंचदेव कुमार महतो, पंचायत सचिव सरयू महतो, रोजगार सेवक कपिल रविदास, विनय गुरु सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जेएसएलपीएस महिला दीदियां थीं।