विधानसभा घेराव के लिए पारा शिक्षक 15 मार्च को रांची होंगे रवाना

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। राजकीय बुनियादी विद्यालय खरगडीहा संकुल में पारा शिक्षकों की बैठक शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता संकुल अध्यक्ष राजेश कुमार ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि खरगडीहा संकुल के सभी पारा शिक्षक और शिक्षिकाएं 15 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए रांची रवाना होंगे। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के गिरिडीह जिले की निर्धारित तिथि के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

संकुल अध्यक्ष राजेश कुमार ने परियोजना निदेशक द्वारा निकाले गये आदेश को तुगलकी फरमान करार दिया। इसकी निंदा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की हिटलर शाही नीति के विरुद्ध जोरदार आवाज बुलंद किया जायेगा। इसलिए पूरे खरगडीहा संकुल के पारा शिक्षक आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

विधानसभा घेराव को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई। बैठक में संकुल अध्यक्ष राजेश कुमार, अनूप कुमार, कुणाल कुमार, कुलदीप कुमार भदानी, आलोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, चूल्हन रविदास सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।