प. बंगाल में एक ही उद्योग चला ‘माफिया उद्योग’ : पीएम मोदी

अन्य राज्य देश
Spread the love

खड़गपुर/कोलकाता। मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है। वह है माफिया उद्योग। खड़गपुर की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ये बातें कहीं। खड़गपुर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री  ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं होता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को रोकने वाला था। उन्होंने कहा कि सुबर्णरिखा नदी और कंसवती नदी में अवैध खनन के तार कहां से जुड़े हैं, ये यहां का बच्चा-बच्चा जानता है। बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद इन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी और कानून का राज स्थापित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जनसंघ के जनक बंगाल के सपूत थे। इसलिए  सही अर्थों में बंगाल की अपनी पार्टी  भारतीय जनता पार्टी  ही है। उन्होंने कहा कि  भाजपा के डीएनए में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है। सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील की है कि राज्य के लोग उन्हें एक बार सेवा का मौका दें। मोदी ने कहा कि बंगाल के लिए हमअपनी जान खपा देंगे। बंगाल में हम केवल कमल ही खिलाना नहीं चाहते हैं, बल्कि बंगाल के लोगों का भविष्य भी  उज्ज्वल  बनाना चाहते हैं। विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां राज्यों में भाजपा सरकारें हैं, वहां केंद्र और भाजपा की राज्य सरकार मिलकर डबल-इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगी हुई हैं। हम ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेते हुए तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि आज दीदी,  दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं। अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था। लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए। आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया। आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया। चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया।