
नई दिल्ली। OPPO ने भारत में नई F19 Pro सीरीज स्मार्टफोंस- F19 Pro+ 5G और F19 Pro लॉन्च की। यह सीरीज आधुनिक और स्लीक डिवाइसेज तकनीक का अनूठा संयोजन हैं, जो आपके स्टाइल को कई गुना बढ़ा देंगी। साथ ही, स्पीड संबंधी सभी जरूरतों को भी पूरा करेंगी। F19 Pro सीरीज के साथ OPPO ने शिक OPPO बैंड स्टाइल का भी अनावरण किया है, जो आपकी रोजमर्रा की दिनचर्या में फिट हो जाएगा। आपके लिए सेहत और व्यायाम का सच्चा साथी बन जाएगा।
मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर दमयंत सिंह खानोरिया ने कहा कि F सीरीज की हर जनरेशन के लॉन्च के साथ ब्रांड ने अपने मानकों को उपर उठाया है। इसके मिड-रेंज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। एआई हाईलाईट पोर्टेट वीडियो, स्मार्ट 5G] 50W फ्लैश चार्ज और हमारे प्रॉपराइटरी सिस्टम परफोर्मेन्स ऑप्टीमाइजर OPPO F19 Pro+ 5G को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन बनाते हैं। हार्डवेयर और कलर OS 11.1 का बेहतरीन संयोजन उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि F19 Pro+ 5G उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा।

ऑफर : ऑफलाईन
डील को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए OPPO छूट के आकर्षक ऑफर लेकर आया है। इसके तहत F19 Pro+ 5G या F19 Pro की खरीद पर Enco W11 मात्र 999 रुपये और OPPO बैंड स्टाइल 2499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
इसके अलावा स्मार्टफोन उपभोक्ता बैंकों और डिजिटल वॉलेट्स के साथ F19 Pro+ 5G पर आकर्षक छूट और ऑफलाईन कैशबैक पा सकते हैं।
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक, बैंक ऑफ बड़ौदा, और फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 7.5 फीसदी का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं।
पेटीएम पर 11 फीसदी इंस्टेन्ट कैशबैक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ एक ईएमआई कैशबैक पा सकते हैं।

होम क्रेडिट और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प है।
बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ ट्रिपल जीरो स्कीम है।
OPPO के मौजूदा उपयोगकर्ता अतिरिक्त वन-टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट ऑफर (365 दिनों के लिए वैद्य), 180 दिनों की एक्सटेंडेड वारंटी और 1500 रुपये का अपग्रेड बोनस भी पा सकते हैं। उपभोक्ता OPPO एआई व्हॉट्सऐप चैटबोट, एमजॉन और फ्लिपकार्ट पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।