कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान के लिए सम्‍मानित किये गये एनएसएस स्वयंसेवक

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों का सम्मान कार्यक्रम आज आईएलएस सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम, युगांतर भारती और रांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सक्रिय योगदान देने के लिए उन्‍हें सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों के अंदर समाज के प्रति स्वाभाविक रूप से जज्बा होनी चाहिए। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान के बारे में निश्चित सोचनी चाहिए। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें सफल स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण, सचिव आशीष कुमार शीतल, आईएलएस के निदेशक डॉ सतीश कुमार, डॉ स्मृति सिंह, डॉ रीता कुमारी, अनुभव चक्रवर्ती, डॉ सुषमा एक्का, डॉ पंपा सेन विश्वास, यूनिसेफ की आस्था अलंग और राजेश झा आदि उपस्थित रहे।

प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने सभी को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार और धन्यवाद सुषमा कच्छप ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर, सुमित, प्रिंस, दीपा, नेहा, नवीन, सुषमा, अन्नू, फलक , प्रभात आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

बेस्ट वालंटियर अवार्ड

सुषमा कच्छप (रांची महिला महाविद्यालय), फलक फातिमा (विश्वविद्यालय वनस्पति शास्त्र विभाग, आरयू), नेहा कुमारी (निर्मला कॉलेज), दीपा कुमारी (निर्मला कॉलेज), सूरज उपाध्याय (डोरंडा कॉलेज), प्रभात रंजन (एक्सआईएसएस ), प्रिंस तिवारी (मारवाड़ी कॉलेज)  और शुभम गुप्ता (विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग, आरयू)

निबंध प्रतियोगिता

प्रथम – दिवाकर आनंद

द्वितीय – दीपा कुमारी

तृतीय – निकिता सुमन

पेंटिंग प्रतियोगिता

प्रथम – शुभम कुमार दुबे

द्वितीय – जूही प्रिया

तृतीय – अणिमा फातमी

स्लोगन प्रतियोगिता

प्रथम – 1. शिवानी कुमारी अग्रवाल

           2. शुभम कुमार गुप्ता

द्वितीय –  नेहा मुंडा

तृतीय – विकास कुमार बड़ाइक

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम -1. फलक फातिमा

          2. अंजली मिश्रा

द्वितीय – सुमित तिवारी

तृतीय – संकेत कुमार ओझा