नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना पर काबू पाने के मद्देनजर अप्रैल महीने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देश के तहत कोरोना प्रभावित राज्यों को ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ (जांच करो, तलाश करो, इलाज करो) की रणनीति पर काम करने के साथ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर जोर देने को कहा गया है। जिन राज्यों में आरटी पीसीआर टेस्ट का आंकड़ा 70 फीसदी से कम है, उसे इसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
नए दिशा-निर्देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने पर राज्यों को जोर देने को कहा गया है। ढिलाई बरतने पर लोगों पर जुर्माने लगाने की भी बात कही गई है। यह भी साफ किया गया है कि एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने पर पाबंदियां नहीं लगाई जाएंगी।
कोरोना की गति को रोकने के लिए टीकाकरण पर करें फोकस
गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देशों के तहत राज्यों को टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने टीकाकरण की गति पर चिंता जताई है। राज्यों से कहा गया है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए टीकाकरण को तेज करने की आवश्यकता है।