गुजरात। इस सीजन लीग से जुड़ने वाली दो नई टीमें गुजरात और लखनऊ अपना सीजन शुरु करने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें आज वानखेड़े में भिड़ने वाली हैं। केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स फिलहाल उपलब्ध नहीं होंगे। एविन लुईस और क्विंटन डिकॉक से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है और केएल राहुल तीन नंबर पर खेल सकते हैं। मध्यक्रम में मनीष पाण्डेय, क्रुणाल पंड्या और दीपक हूडा पर जिम्मेदारी रहने वाली है।
संभावित एकादश
लुईस, डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), पाण्डेय, हूडा, क्रुणाल, गौतम, बिश्नोई, आवेश, राजपूत और टाई।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
अल्जारी जोसेफ के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध होंगे। शुभमन गिल के साथ रिद्धिमान साहा से ओपनिंग कराई जा सकती है। हार्दिक पंड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर मध्यक्रम को संभालते दिखेंगे। मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान मुख्य गेंदबाज होंगे। राहुल तेवतिया ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
संभावित एकादश
गिल, साहा (विकेटकीपर), शंकर, मिलर, हार्दिक (कप्तान), तेवतिया, ड्रेक्स, राशिद, शमी, फर्ग्यूसन और साई किशोर। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।