देवघर। झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने यह जानकारी दी।
डीसी ने बताया है कि 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के तहत 25 मार्च को नोमिनेशन की प्रक्रिया के तीसरे दिन 2 अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में से निर्दलीय किशन कुमार बथवाल एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के तौर पर हफीजुल हुसैन का नाम शामिल है।