रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल की छत से गिरने से मंगलवार की देर रात लिफ्टमैन राहुल कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारियों ने राहुल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन इसे हादसा मानने को तैयार नहीं हैं, उनका कहना है कि राहुल की हत्या की गयी है।
राहुल कुमार झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला था और सदर अस्पताल लिफ्टमैन की ड्यूटी करता था। वह सदर अस्पताल परिसर में ही परिजनों के साथ रहता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात नौ बजे राहुल से उनकी बात हुई थी। उसने बताया था कि अस्पताल की छत पर अपने दोस्तों के साथ बैठा है। परिजनों ने बताया कि लगभग 11 बजे के बाद सूचना मिली की छत से गिरने की वजह से राहुल की मौत हो चुकी है। परिवार वालों का आरोप है की राहुल के दोस्तों ने छत से धकेल कर घटना को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। यह आत्महत्या है या हत्या जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।