लेडी वेट सोसाइटी ने किया मिलन सह सम्‍मान समारोह

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड लेडी वेट सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन रांची में किया गया। इस अवसर पर रांची स्थित पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान के शोध पदाधिकारी के पद से रिटायर हुई डॉ पुष्पांजलि सिंह को सम्मानित किया गया।

राजकीय बेकन फैक्ट्री में कार्यरत डॉ रोजलीन पुष्पा तिर्की को भी सम्मानित किया गया। उनकी पुत्री आकांक्षा शिखा खलखो ने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास की है। इसके मद्देनजर उन्हें बेहतर अभिभावक के तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ अपर्णा पांडेय ने महिलाओं के एकजुट और होने पर बल दिया

महामंत्री डॉ दीपिका हेमरोम ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ संतोषी टोप्‍पो, डॉ नूपुर कोयल, डॉ रजनी पुष्पा सिंकू, डॉ बीजू बाला देवी, डॉ तेरेसा तिर्की, डॉ नीली ग्रेस टोप्‍पो, डॉ ज्योति मिंज, डॉ वीरा खलखो, डॉ नि‍शि‍ किरण वर्मा, डॉ सुशीला बागे, डॉ लोलेन कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में रांची सहित लोहरदगा, रामगढ़ और विभिन्न जिलों की महिला डॉक्टरों ने भाग लिया।