मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में गुरुवार को जमानत मिल गई। मुंबई के अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। मानहानि मामले में कंगना रनौत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसे रद्द करवाने के लिए कंगना ने कोर्ट का रुख किया था। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने कई फिल्मी हस्तियों के विरुद्ध ट्वीट कर आरोप लगाए थे। उस समय कंगना ने गीतकार जावेद अख्तर पर इसी तरह का ट्वीट किया था।
जावेद अख्तर ने कंगना के विरुद्ध मानहानि का मामला अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर की थी। जावेद अख्तर ने याचिका में कहा था कि कंगना के ट्वीट की वजह से उनकी बदनामी हुई है, इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। कंगना बुधवार को कोर्ट में उपस्थित हुई थीं और गैर जमानती वारंट रद्द करवाने के लिए आवेदन किया था।