
जमशेदपुर। जिले के बागबेड़ा वायरलेस मैदान में 24 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने दी। उन्होंने बागबेड़ा क्षेत्र में रोजगार मेला लगाने और रोजगार कार्य को लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से मेला लगाने की हरी झंडी मिल गई है।
श्री सिन्हा ने श्रम विभाग के निदेशक शशि भूषण झा से मिलकर क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी से अवगत कराया था। उन्होंने इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील की है कि रोजगार निबंधन और रोजगार मेला में अपने साथ जन्म प्रणाम पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आये।