आईएनएस ​जलाश्व ने ​​मेडागास्कर​ को सौंपी सहायता सामग्री

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

​नई दिल्ली​​।​ ​मिशन सागर-VI ​के तहत भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस जलाश्व ने ​मंगलवार को ​1,000 ​मीट्रिक टन चावल तथा ​एक लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट​​ ​मित्र देश ​मेडागास्कर​ को सौंप दी​।​ भारत की ओर से ​मेडागास्कर ​को यह सहायता प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में ​मदद के लिए ​पहुंचा​ई गई है।​​ भारतीय नौसेना का ​यह ​जहाज ​सोमवार को पोर्ट इहोआला ​पर ​पहुंचा​ था​। ​भारत सरकार की ओर से मेडागास्कर सरकार को सहायता सौंपने का ​​अधिकारिक समारोह ​आज आयोजित किया गया। समारोह में मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिस्टियन एनसे, एनोजी रिजन के गवर्नर जेरी हैट्रेफिंड्राजना तथा पोर्ट डाउफिन के मेयर जॉर्जे मेमीरैंड्रियाना उपस्थित थे।

भारतीय पक्ष का प्रतिनिधि मेडागास्कर में भारत के राजदूत अभय कुमार और आईएनएस ​जलाश्व के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन पंकज चौहान ने किया।​ ​​नौसेना प्रवक्ता के अनुसार एक वर्ष के अंदर इस द्विपीय देश में ​सहायता पहुंचाने वाला ​भारतीय नौसेना का यह दूसरा जहाज है। इससे पहले मिशन सागर-I के हिस्से के रूप में मई-जून 2020 में मेडागास्कर को आवश्यक दवाओं की ​आपूर्ति की थी। आईएनएस ज​ला​श्व की यह यात्रा ​भी ​पिछले वर्ष में मेडागास्कर में आई आपदाओं के ​बाद भारत की ​ओर से दी जा रही सहायता के ​लिए ही है। ​​भारत सरकार की इस ​सहायता का उद्देश्य कोविड-19 महामारी का प्रकोप तथा गंभीर सूखा झेल रहे मेडागास्कर की सहायता करना है। मिशन सागर प्राकृतिक आपदाओं तथा उसकी कठिनाइयों से लड़ने में दोनों देशों के बीच वर्तमान संबंधों को प्रगाढ़ बनाता है। यह तैनाती क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के प्रधानमंत्री विजन ​’सागर’ ​को दिखाता है​​।​ यह मिशन हिन्द महासागर क्षेत्र​​ (आईओआर​)​ में सभी देशों के साथ संबंधों में भारत के महत्व को दिखाता है। विदेश मंत्रालय तथा भारत सरकार की अन्य एजेंसियों के सहयोग ​से इस मिशन कार्य में प्रगति हो रही है​​।