मुंबई। अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर आये दिन दिलचस्प वीडियो शेयर करती रहती है। अरबाज खान के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी चर्चे में रहने लगी है। जॉर्जिया वेब सीरीज ‘कैरोलिन एंड कामाक्षी’ से अपनी एक्टिंग डेब्यू की है, जिसके बाद वे सिंगर मीका सिंह के साथ ‘रूप तेरा मस्तना’ म्यूजिक एल्बम में नजर आयी थी।
जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जिसमे अभिनेत्री ‘फर्स्ट इंडियन बॉय बंद’, ऍमजे5 जो अपने ‘बवाल’ गाने पर डांस करते नजर आ रही है। इस वीडियो को ऍमजे5 ने भी पसंद किया है। जॉर्जिया का ये वीडियो अभी तक एली अब्राहम, लुलिअ वंतूर, मीका सिंह और आमिर अली के साथ 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
जॉर्जिया एंड्रियानी हाल में दुबई से अपनी शूटिंग खत्म कर अपने देश इटली गयी हुई है। लॉकडाउन के बाद पहेली बार अभिनेत्री अपने परिवार से मिली, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमे उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ एक वीडियो बनाया है। उसमें उनकी बहन, पिता और मां नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है “मीट द एंड्रियानी ?♀️?♂️?”
जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड में ‘वेलकम टू बजरंजपुर’ से डेब्यू करने वाली है।