मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं। उनकी सेहत ठीक है।
सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं खुद की लगातार टेस्टिंग कर रहा था। सभी जरूरी सावधानी बरत रहा था, ताकि मैं कोरोना मुझसे दूर रहे। हालांकि, मैं आज हल्के लक्षण होने के बाद पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के बाकी सभी लोग कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं खुद को घर में क्वारंटाइन कर रहा हूं और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकॉल को भी फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।’