
रांची। रांची मोटर्स डीलर्स एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष आरडी सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। वे झारखंड चैंबर के पूर्व महासचिव और FAISPDA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उन्होंने दिल्ली के श्री गंगाराम अस्पताल में अपराह्न 3 बजे अंतिम सांसें ली। 65 वर्षीय आरडी सिंह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे I 10-12 दिनों पहले ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के श्री गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
दिवंगत सिंह काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्तित्व के थे। रांची मोटर्स डीलर्स एसोसिएशन के संस्थापना काल से ही संस्था के लिए काफी कुछ करते थे। संस्था का निबंधन कराना, ऑटोमोबाइल एवं मोटर पार्ट्स के व्यवसाइयों को संस्था से जोड़ना, सरकार और व्यवसाइयों के बीच वार्ता की कड़ी बनकर कार्य करना आदि अनेक कार्य उन्होंने सुचारू रूप से संपादित किये I उन्होंने रांची के इटकी रोड स्थित ‘रांची मोटर्स डीलर्स एसोसिएशन’ के भवन का अल्पावधि में निर्माण कराया। उनके निधन की खबर सुनकर व्यवसायी जगत मर्माहत है I