नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार सुबह आईसीयू में आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार सुबह 6:45 बजे सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी।मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गईं। थोड़े समय बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। आईसीयू वार्ड में आग लगने के चलते अस्पताल कर्मियों की मदद से करीब 50 मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया।