पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

बिहार
Spread the love

हाजीपुर। रेल भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित Non-Technical Popular Categories (एनटीपीसी) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यथिर्यों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। यह ट्रेन 30 मार्च से प्रतिदिन चलेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 और साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।

गाड़ी संख्या 03297/03298 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल का परिचालन 30 मार्च से 8 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा। 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 7 अप्रैल तक, जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ-साथ होली पर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए भी यह परीक्षा स्पेशल अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा।

गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन पटना से 21.00 बजे खुलेगी। यहां से यह गाड़ी 21.30 बजे तारेगना, 21.50 बजे जहानाबाद, 23.30 बजे गया, 00.30 अनुग्रह नारायण रोड, 00.50 बजे डेहरी ऑन सोन, 01.10 बजे सासाराम, 01.42 बजे भभुआ रोड, 03.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 06.30 बजे प्रयागराज, 09.30 बजे कानपुर रुकते हुए 18.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 21.30 बजे खुलकर 05.00 बजे कानपुर, 07.40 बजे प्रयागराज, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11.45 बजे भभुआ रोड, 12.18 बजे सासाराम, 12.35 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.51 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.30 बजे गया, 15.20 बजे जहानाबाद, 15.40 बजे तारेगना तथा 17.00 बजे पटना पहुंचेगी।