- राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय में एसएमसी प्रशिक्षण संपन्न
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के खिजूरटोली स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण रविवार को हुआ। इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शादाब कैशर ने की। प्रशिक्षण में एसएमसी सदस्यों का ध्यान कोरोना काल में विद्यालय संचालन के लिए विशेष बारीकियों की ओर दिलाया गया। विद्यालय विकास से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, नियमित क्लास पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। 6 से 14 वर्ष के बच्चों को हर हाल में विद्यालय से जोड़ने की बात कही गई। इसके लिए मुहल्ले में विशेष और व्यापक अभियान चलाने पर बल दिया गया।
विद्यालय प्रधान सह सचिव नसीम अहमद ने प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को स से सीख, सुविधा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुप्रबंधन और सुनियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय विकास के लिए उपस्थित सदस्यों से कहा कि आप जाग जागेंगे, तो पूरा समाज जागेगा। आप पर छात्रों की भविष्य की और उन्हें विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेवारी है। विद्यालय आने पर शिक्षकों की जवाबदेही लागू होती है। इसे शिक्षक बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा प्रशिक्षण आयोजित में संकुल साधन सेवी धर्मेंद्र प्रसाद सिंह बतौर प्रशिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर वार्ड 5 की पार्षद गायत्री देवी, उपाध्यक्ष फिरोजा खातून, सदस्य सोमरा नायक, समीना अंसारी, गुड़िया देवी, सहरा परवीन, तबस्सुम परवीन, मुस्तरी बेगम, रशीदा खातून, कसीदा खातून, शिक्षक सुभाष उरांव, शहजादा, शमशाद बेगम तैयबा, तबस्सुम बाल संसद मुख्य रूप से उपस्थित थे।