रांची। राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने दिव्यांग प्रीमियर लीग में झारखंड के 4 खिलाड़ी मुकेश कंचन, वागीश त्रिपाठी, विशाल नायक और स्नेहशीष कर्मकार (राजू) के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट और भी दिव्यांगजनों को खेल के प्रति आकर्षित करेंगे। ये खिलाड़ी राज्य में ही नहीं देश में भी रोल मॉडल के रूप में उभरेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य में दिव्यांगजन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यथोचित सहयोग का आश्वासन भी दिया। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वाकवधान में IPL की तर्ज पर दुबई और शाहजहां में 7 अप्रैल से 16 अप्रैल तक DPL हो रहा है।

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्हों ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर और भी दिव्यांगजन खेल के प्रति आकर्षित होंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। राज्य में दिव्यांगजन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।