
विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां गांव में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते देखे गए। उन्होंने खुलकर दान-दक्षिणा भी किया। वहीं बच्चे और युवाओं ने वहां लगे मेले में जमकर मस्ती की।
मंदिर के मुख्य पुजारी रामधारी चौबे ने कहा कि यहां प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला के साथ-साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हरिहरपुर ओपी के एएसआई सुरेंद्र दुबे दल-बल के साथ तैनात थे। इस महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटे-छोटे शिवालयों पर भी भक्तों द्वारा भक्ति व अखंड-कीर्तन करते देखा गया।