चतरा। पुलिस और सीआरपीएफ को निशाना बनाने की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये गये शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद किया गया है। उसे डिफ्यूज कर दिया गया है।
झारखंड के चतरा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम को यह सफलता हाथ लगी है। उन्हें नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाये गये शक्तिशाली सीरीज लैंडमाइंस बरामद किये गये। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के हाहे स्कूल के समीप से लैंडमाइंस बरामद किया गया है।
अभियान पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम को यह सफलता हाथ लगी। मौके पर बम निरोधक दस्ते के अधिकारी ने पहुंचकर लैंडमाइंस को डिफ्यूज कर दिया। पांच-पांच किलो का शक्तिशाली लैंडमाइंस बरामद हुआ है।