CISF में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने SI (Exe.), ASI (Exe), हेड कांस्टेबल / GD और कांस्टेबल/ GD के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी प्रकाशित की गई है। इन पदों के लिए केवल पूर्व सेना के जवान (जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं) आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 मार्च 2021 तक या उससे पहले संबंधित CISF यूनिट को ई-मेल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन भेज सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। देश भर में कुल 2000 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें 1326 कांस्टेबल जीडी के लिए, 424 हेड कांस्टेबल जीडी के लिए, 187 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एक्सई) के लिए और 63 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2021
CISF Recruitment 2021 के लिए वेतन
SI/Exe: Rs. 40,000/-
ASI/Exe: Rs. 35000/-
HC/GD: Rs. 30,000/-
Constable/GD: Rs. 25,000/-
योग्यता मानदंड: उपर्युक्त रैंक में उम्मीदवार को पूर्व सेना में होना चाहिए
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 50 साल होनी चाहिए।