रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के एनके क्षेत्र में वीआईपी क्लब में ‘कर्मवीर सम्मान समारोह’ का आयोजन 6 मार्च को किया गया। कंपनी के कर्मवीर को चुरी भूमिगत खदान की पुन: शुरुआत (Re opening of Churi Underground Mine) के लिए प्रबंधन ने सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य अतिथि सीएमडी पीएम प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, सीवीओ सुमित कुमार सिन्हा, सीएमडी के तकनीकी सचिव मोहन वी रजिमवाले, महाप्रबंधक (पीएंड आईआर) उमेश सिंह सहित महाप्रबंधक (रेस्क्यू) राजीव कुमार सिन्हा, पी रंगनाथेस्वर एवं अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की रेस्क्यू टीम के कर्मवीरों को सम्मानित किया। सीएमडी ने कहा कि कंपनी कोयला उत्पादन के साथ-साथ सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखती है। हमारे खान सुरक्षा कर्मी सदैव इस कार्य के लिए समर्पित हैं।
निदेशक तकनीकी (संचालन), सीवीओ ने कहा कि विगत वर्ष में सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कोल मिनिस्ट अवार्ड से सीसीएल को सम्मानित किया गया है। यह अपने आप में परिलक्षित होता है कि सीसीएल सेफ्टी के क्षेत्र में संवेदनशील है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उत्पादन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह ने किया।
स्वागत एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक केके सिन्हा, एके ओझा, मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, आरआर शर्मा, केडी प्रसाद, भावेश कुमार राठौर, आरएस ग्रीन मनीष मोहन, रत्नेश कुमार, हरिशंकर सिंह, ललन सिंह, एसके चौधरी, रवींद्रनाथ सिंह, प्रेम कुमार, विनय सिंह, मानकी, मनोज रजक, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, कृष्णा चौहान, अमरभूषण सिंह, सुनील कुमार सिंह, गोल्डेन यादव, ध्वजा राम धोबी सहित अन्य उपस्थित थे।