ममता पर हमले को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

अन्य राज्य
Spread the love
  • कहा, विस्तृत जांच होची चाहिए, वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया जाए 

कोलकाता। नंदीग्राम में नामांकन के बाद कथित हमले के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव आयोग पहुंच गयी है। पार्टी के नेता शिशिर बाजोरिया, प्रताप बनर्जी और सब्यसाची दत्त गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचे और उन्हें एक चिट्ठी सौंपी। इसमें  भाजपा ने सीएम पर हुए हमले की विस्तृत जांच का आदेश देने की मांग की है। साथ ही पार्टी ने घटना से संबंधित वीडियो फुटेज जारी करने की भी मांग की है। 

भाजपा ने लिखा है, “हम टीवी पर देखकर हैरान हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में घायल हो गई हैं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा धक्का दिया गया था। यह एक बहुत ही गंभीर आरोप है जिसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा शामिल है और हम चिंतित हैं कि इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। खासकर तब जब‌ सुरक्षा निदेशक और अतिरिक्त निदेशक दोनों मौके पर मौजूद थे। नंदीग्राम में तब हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी थे और उन सबको ठेंगा दिखाकर ममता पर हमला की घटना को, और भी भयावह बनाता है। हम अनुरोध करते हैं कि एक विस्तृत जांच का आदेश दिया जाए। साथ ही राज्य की जनता का भ्रम दूर करने के लिए वीडियो फुटेज सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराया जाए।” ताकि घटना की तस्वीर साफ हो सके।