भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगवाया कोरोना का टीका

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। नड्डा को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका अस्पताल की वरिष्ठ नर्स रम्या पीसी ने लगाया, जो केरल की निवासी हैं।

दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है। जिसमें 60 साल के ऊपर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही गंभीर बीमारी वाले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीका लगवाया था। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एवं कई राज्यों कि मुख्यमंत्री भी टीका लगवा चुके हैं।